सुशांत गोल्फ सिटी में शॉपिंग स्क्वायर के बाहर रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी अवधेश पाठक को दो हमलावरों ने गोली मार दी। आंख के पास गोली लगने से हालत गंभीर है।

Symbolic Photo
Lucknow: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शॉपिंग स्क्वायर के बाहर एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को बेहद नजदीक से गोली मार दी गई। वारदात इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही खून से लथपथ बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कार के पास पहुंचते ही किया हमला
घायल व्यक्ति की पहचान 61 वर्षीय अवधेश पाठक के रूप में हुई है, जो भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अवधेश पाठक शॉपिंग स्क्वायर स्थित अपने रेस्टोरेंट से ऑर्डर की डिलीवरी के लिए कार के पास पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने कार का गेट खोला, पीछे से दो युवक वहां पहुंचे। एक हमलावर ने उनसे नाम पूछा, जबकि दूसरे ने गाली देते हुए तमंचा निकाला और गोली चला दी।
आंख के पास लगी गोली, हालत गंभीर
गोली अवधेश पाठक की दाहिनी आंख के पास लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। वारदात के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी मिथिलेश पाठक और आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
एयरफोर्स से रिटायर्ड, अब रेस्टोरेंट चला रहे थे
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक अवधेश पाठक मूल रूप से संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हावपुर गड़ारी के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह पत्नी मिथिलेश पाठक के साथ अंसल इलाके में रह रहे थे। दोनों मिलकर अंसल के सेक्टर-डी स्थित शॉपिंग स्क्वायर में “रसोई बाई मां” नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं।
अस्पताल में भर्ती, पत्नी की तहरीर पर केस
सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अवधेश पाठक को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पत्नी मिथिलेश पाठक की तहरीर पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।