सोनभद्र में चेकिंग के दौरान बड़ा खुलासा, बाइक चोर विनोद बैगा पकड़ा गया, साथी फरार

सोनभद्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर विनोद बैगा को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 9 महीने पहले अहरौरा से TVS अपाची बाइक चोरी की थी। पुलिस अब उसके फरार साथी मोनू बैगा की तलाश कर रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 24 September 2025, 3:21 PM IST

Sonbhadra: जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत चोपन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी विनोद बैगा चुनरिया गांव का निवासी है, जिसने करीब 9 महीने पहले अहरौरा क्षेत्र से अपने साथी मोनू बैगा के साथ मिलकर एक TVS अपाची मोटरसाइकिल चुराई थी।

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 23 सितंबर को डाला-ओबरा संपर्क मार्ग पर अल्ट्राटेक के पीछे चेकिंग कर रही टीम को एक युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आया। तलाशी और पूछताछ में युवक की पहचान विनोद बैगा के रूप में हुई।

पूछताछ में आरोपी विनोद ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी मोनू बैगा के साथ मिलकर 9 महीने पहले अहरौरा से बाइक चोरी की थी। चोरी के तुरंत बाद उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट हटा दी थी और तब से वह बाइक का निजी उपयोग कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी काफी समय से इलाके में चोरी की बाइक से घूम रहा था, लेकिन अब पकड़ा गया है। वहीं उसका साथी मोनू बैगा अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

न्यायालय में पेश किया गया आरोपी

इस मामले में थाना चोपन में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Sonbhadra News: कोन विकास खंड के BDO पर गंभीर आरोप, जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार का खोला पोल

गिरफ्तारी में डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सीताराम यादव, शिवसरन और हरी सिंह यादव की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहा और कहा कि अभियान के तहत अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चोरी जैसे अपराधों पर पुलिस की पैनी नजर है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 24 September 2025, 3:21 PM IST