Site icon Hindi Dynamite News

भारत–नेपाल की सीमा पर निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा, भारी संख्या में जुटे लोग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद निकला तिरंगा यात्रा में विधायक समेत कई लोग हुए शामिल हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
भारत–नेपाल की सीमा पर  निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा, भारी संख्या में जुटे लोग

सोनौली: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय कस्बा सोनौली शुक्रवार को देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया, जब “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के हालिया “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता का उत्सव मनाना और राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी स्वयं तिरंगा ध्वज लेकर किया। लगभग 50 मीटर लम्बे तिरंगे के साथ निकली यह यात्रा सोनौली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित निरंजन होटल से प्रारंभ हुई। भारी संख्या में देशभक्त नागरिक, युवाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके हाथों में देशभक्ति से ओतप्रोत तख्तियाँ थीं, जिन पर “भारत माता की जय”, “वीर सैनिक अमर रहें” और “जय हिंद” जैसे नारे लिखे थे। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर राष्ट्रभक्ति का माहौल बना रहा और राष्ट्रीय राजमार्ग देशभक्ति नारों से गूंज उठा।

भारत–नेपाल सीमा पर वीर सैनिकों दी गई सलामी

भारत-नेपाल सीमा के ऐतिहासिक गेट पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों और बलिदान हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वीर सैनिकों को सैल्यूट करते हुए उन्हें नमन व याद किया गया।

इस मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान, समाजसेवी दीपक बाबा, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, रवि वर्मा,व्यापारी नेता बबलू सिंह, विजय रौनियार, प्रेम सिंह, प्रेम जासवाल,प्रधान अखिलेश सिंह, मौलाना असगर आदि लोगों उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को नमन किया।

वीर सैनिकों के लिए क्या कहा

विधायक ऋषि त्रिपाठी भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना की शक्ति, साहस और संकल्प का प्रतीक है। यह तिरंगा यात्रा हमारे उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज सोनौली की धरती पर यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति, एकता और साहस का प्रतीक बनकर उभरी है।
ऋषि त्रिपाठी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और कहा कि तिरंगा यात्रा देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने की एक पहल है।

Exit mobile version