महराजगंज के कोल्हुई कस्बे में रविवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। घटना को देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गये। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोल्हुई में बाल-बाल बचा बाइक सवार
Maharajganj: कोल्हुई कस्बे के गोरखपुर रोड पर एक दिलदहलाने वाली और रोंगटे खडे करने वाली बड़ी खबर सामने आयी है। रविवार दोपहर को एक खड़ी बस के पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा बाइक सवार युवक अपनी बाइक सहित बस के नीचे घुस गया। इस भीषण हादसे को देखकर मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, बस सड़क किनारे खड़ी थी और युवक संभवतः ध्यान भटकने या तेज गति के कारण पीछे से टकरा गया। बाइक पूरी तरह बस के नीचे फंस गई, जबकि युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे को देखकर सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
खड़ी बस के नीचे आया बाइक सवार
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से युवक को बस के नीचे से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण युवक की जान बाल-बाल बच गई।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को मुख्य कारण माना जा रहा है। ऐसे
हादसे सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही की गंभीर चेतावनी देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज गति, मोबाइल फोन का इस्तेमाल और ध्यान न देना ऐसे भीषण हादसों का बड़ा कारण बनता है।