Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में भव्य बिल्वा निमंत्रण जुलूस का आयोजन, श्रद्धा और उत्साह का दिखा अनोखा संगम

ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर से निकला बिल्वा निमंत्रण जुलूस इस बार भव्यता और आकर्षक झलकियों के कारण चर्चा में रहा। सैकड़ों श्रद्धालु, अखाड़ों के करतब और भक्तिमय वातावरण ने पूरे नगर को उत्साह और आस्था से भर दिया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
महराजगंज में भव्य बिल्वा निमंत्रण जुलूस का आयोजन, श्रद्धा और उत्साह का दिखा अनोखा संगम

Maharajganj: महराजगंज में नवरात्र और दशहरे के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस रविवार को धूमधाम और भव्यता के साथ निकाला गया। इस बार का जुलूस अपने आकर्षक रंग-रूप और विशालता के कारण हर किसी के लिए खास रहा। मां दुर्गा के जयकारों से गूंजते नगर में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जुलूस की शुरुआत श्री दुर्गा मंदिर परिसर से हुई, जहां विधिवत रूप से मां दुर्गा के कलश की स्थापना और देवताओं का आह्वान किया गया। इस दौरान, बिल्वा निमंत्रण के यजमान राजकुमार गुप्ता और उनकी पत्नी रीना गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन किया। पूजा का कार्य पंडित अवधेश पांडेय और कृष्ण मुरारी त्रिपाठी बाबा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

स्वामी चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी, छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में जांच तेज

पूजा में कई गणमान्य रहे उपस्थित

दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, महामंत्री रमाशंकर गुप्त, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग और सैकड़ों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में शामिल हुए। जुलूस में बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष राजन सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अपने शानदार करतबों से हर किसी का दिल जीत लिया।

कहां से शुरू हुआ जुलूस?

जुलूस दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर मऊपाकड़ दुर्गा मंदिर, सक्सेना चौराहा, हनुमानगढ़ चौराहा, कोतवाली राम जानकी मंदिर से होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर और जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा।

UP News: मंझनपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सघन वाहन चेकिंग अभियान, महिलाओं की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते यातायात बाधित नहीं हुआ और पूरा कार्यक्रम शांति व अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर राजेंद्र अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, पूजा निगम, विनोद कुमार गुप्ता, सपा नेता अमरनाथ यादव, हीरालाल जख्मी, अमित मोदनवाल, अरविंद वर्मा, सोनू रावत, रतन पटवा, मनोज निगम, अशोक निगम, मनोज चौरसिया, नितिन लोहिया, कमलेश मोदनवाल, बृजमोहन गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, गोलू जायसवाल और विकास कनौजिया समेत बड़ी संख्या में भक्त और अखाड़ा के खिलाड़ी मौजूद रहे।

 

 

Exit mobile version