महराजगंज में भव्य बिल्वा निमंत्रण जुलूस का आयोजन, श्रद्धा और उत्साह का दिखा अनोखा संगम
ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर से निकला बिल्वा निमंत्रण जुलूस इस बार भव्यता और आकर्षक झलकियों के कारण चर्चा में रहा। सैकड़ों श्रद्धालु, अखाड़ों के करतब और भक्तिमय वातावरण ने पूरे नगर को उत्साह और आस्था से भर दिया।