Mainpuri: जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के गांव ओय में रहने वाले विनय कुमार और उनका परिवार पिछले दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यह कदम उन्होंने तब उठाया जब उनके घर के पास स्थित मंदिर जाने वाले रास्ते पर दबंगों ने जानवरों के लिए नांदें बना दीं, जिससे मंदिर और आम रास्ते पर आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है।
रास्ते पर जानवरों की नांदें बनी समस्या का कारण
विनय कुमार के अनुसार, दबंग लोग अपने जानवरों के लिए मंदिर के रास्ते पर नांदें बना रहे हैं। जिसमें भैंस और अन्य पशु बांधे जाते हैं। इस वजह से मंदिर जाने वाले ग्रामीणों और आम लोगों को आम रास्ता उपयोग करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि एसडीएम घिरोर को प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसके बाद स्थानीय लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच की और रिपोर्ट में बताया कि जानवरों के लिए बनाई गई नांदें गलत हैं।
स्थानीय प्रशासन और लेखपाल पर नाराजगी
विनय कुमार ने आरोप लगाया कि स्थानीय लेखपाल समझौते का दावा बना रहे हैं। उनका कहना है कि लेखपाल कह रहे हैं कि दोनों पक्ष आपस में बैठकर मामला निपटा लें, जबकि उनका परिवार अपनी मांग को लेकर अड़ा हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके लिए न्याय और रास्ते की खुली पहुंच प्राथमिकता है। उनका कहना है कि जब तक दबंगों द्वारा बनाई गई नांदें हटाई नहीं जाएंगी और रास्ते की समस्या का समाधान नहीं होगा, परिवार भूख हड़ताल जारी रखेगा।
मैनपुरी में महिला सुरक्षा पर उठे सवाल, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया मुकदमा; जानें पूरा मामला
भूख हड़ताल से ग्रामीणों में चिंता
भूख हड़ताल की खबर मिलने के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विनय कुमार का परिवार न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता है तो यह संघर्ष और बढ़ सकता है।
“हमें इंसाफ चाहिए”: मैनपुरी के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में कोई अंतिम कार्रवाई अभी तक नहीं की है। पीड़ित परिवार न्याय की आस में बैठा हुआ है और प्रशासन से आग्रह कर रहा है कि दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विनय कुमार ने कहा कि हम किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। हमारी मांग स्पष्ट है कि नांदें हटाई जाएं और मंदिर व आम रास्ते पर स्वतंत्रता हो। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, भूख हड़ताल जारी रहेगी।

