नोएडा में हाईवे पर चलती BMW 730 LD अचानक आग का गोला बन गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही सेकेंड में कार 20 फीट ऊंची लपटों में घिरकर राख हो गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस तकनीकी खराबी की जांच कर रही है।

नोएडा में डेढ़ करोड़ की BMW जलकर खाक
Noida: नोएडा में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार BMW कार अचानक हाईवे पर आग का गोला बन गई। कार के बोनट से धुआं उठता देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोककर कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही सेकेंड में लगने वाली मामूली आग ने पलभर में विकराल रूप ले लिया और कार 20 फीट ऊंची लपटों के साथ धू-धू कर जलने लगी। घटना नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचशील बालक इंटर कॉलेज के पास हुई। कार दिल्ली के लाजपत नगर निवासी नरेश कौशल चला रहे थे।
करीब डेढ़ करोड़ की कीमत वाली यह लग्जरी BMW 730 LD कुछ ही मिनटों में राख के ढेर में बदल गई। हाईवे पर अचानक लगी आग से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोगों ने दूर से ही घटना की वीडियो बनानी शुरू कर दी, क्योंकि धुएं का गुबार लगभग 500 मीटर दूर से ही साफ दिखाई दे रहा था।
आगरा में बड़ी वारदात: बाइक सवारों ने NRI से पासपोर्ट और डॉलर लूटे, कैलिफोर्निया से आई थी मां-बेटी
धुआं उठा और सेकेंडों में बदल गए हालात
ड्राइवर नरेश कौशल ने बताया कि वे कार से दिल्ली की ओर जा रहे थे, तभी अचानक कार के बोनट से हल्का धुआं उठते देखा। उन्हें शक हुआ कि इंजन में कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। नरेश ने तुरंत कार को हाईवे के किनारे रोका और गाड़ी से बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी पर खड़े हो गए।
नरेश के अनुसार, धुआं बढ़ते-बढ़ते अचानक तेज आग में बदल गया। उन्होंने बताया, “सिर्फ 20-30 सेकेंड के भीतर पूरी कार आग की लपटों में घिर चुकी थी। मुझे बस इतना समझ आया कि कार से जितना जल्दी बाहर निकलूं उतना अच्छा।”
10 मिनट में खाक हो गई लग्जरी कार
घटना की जानकारी मिलते ही नरेश ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। करीब 10 से 15 मिनट के अंदर दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक BMW लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने पानी की तेज बौछारों से आग पर काबू पाया और कार को ठंडा किया।
क्या सच में Uttar Pradesh में SIR से लाखों नाम हटाने की तैयारी! सपा ने क्यों लगाया इतना बड़ा आरोप?
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम को सूचना मिलते ही तुरंत रवाना कर दिया गया था। अधिकारी ने कहा, “कार में आग काफी तेज थी, लेकिन हमारे पहुंचने के बाद थोड़ी मशक्कत कर आग बुझा दी गई।”
तकनीकी खराबी की आशंका
पुलिस और दमकल विभाग प्राथमिक जांच में इसे इंजन सेक्शन में तकनीकी खराबी या ओवरहीटिंग मान रहे हैं। हालांकि, पूरी जांच के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, यह बड़ी राहत वाली बात है।
क्रेन से सड़क किनारे हटाई गई जली हुई कार
आग पर काबू पाने के बाद हाईवे पर खड़ी जली हुई BMW जाम का कारण बन रही थी। ऐसे में पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को किनारे कराया और ट्रैफिक सुचारू कराया। घटना के बाद काफी देर तक लोग मौके पर रुककर कार की हालत का वीडियो बनाते रहे।
Noida: नोएडा में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार BMW कार अचानक हाईवे पर आग का गोला बन गई। कार के बोनट से धुआं उठता देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोककर कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही सेकेंड में लगने वाली मामूली आग ने पलभर में विकराल रूप ले लिया और कार 20 फीट ऊंची लपटों के साथ धू-धू कर जलने लगी। घटना नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचशील बालक इंटर कॉलेज के पास हुई। कार दिल्ली के लाजपत नगर निवासी नरेश कौशल चला रहे थे।
करीब डेढ़ करोड़ की कीमत वाली यह लग्जरी BMW 730 LD कुछ ही मिनटों में राख के ढेर में बदल गई। हाईवे पर अचानक लगी आग से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोगों ने दूर से ही घटना की वीडियो बनानी शुरू कर दी, क्योंकि धुएं का गुबार लगभग 500 मीटर दूर से ही साफ दिखाई दे रहा था।
आगरा में बड़ी वारदात: बाइक सवारों ने NRI से पासपोर्ट और डॉलर लूटे, कैलिफोर्निया से आई थी मां-बेटी
धुआं उठा और सेकेंडों में बदल गए हालात
ड्राइवर नरेश कौशल ने बताया कि वे कार से दिल्ली की ओर जा रहे थे, तभी अचानक कार के बोनट से हल्का धुआं उठते देखा। उन्हें शक हुआ कि इंजन में कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। नरेश ने तुरंत कार को हाईवे के किनारे रोका और गाड़ी से बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी पर खड़े हो गए।
नरेश के अनुसार, धुआं बढ़ते-बढ़ते अचानक तेज आग में बदल गया। उन्होंने बताया, “सिर्फ 20-30 सेकेंड के भीतर पूरी कार आग की लपटों में घिर चुकी थी। मुझे बस इतना समझ आया कि कार से जितना जल्दी बाहर निकलूं उतना अच्छा।”
10 मिनट में खाक हो गई लग्जरी कार
घटना की जानकारी मिलते ही नरेश ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। करीब 10 से 15 मिनट के अंदर दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक BMW लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने पानी की तेज बौछारों से आग पर काबू पाया और कार को ठंडा किया।
क्या सच में Uttar Pradesh में SIR से लाखों नाम हटाने की तैयारी! सपा ने क्यों लगाया इतना बड़ा आरोप?
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम को सूचना मिलते ही तुरंत रवाना कर दिया गया था। अधिकारी ने कहा, “कार में आग काफी तेज थी, लेकिन हमारे पहुंचने के बाद थोड़ी मशक्कत कर आग बुझा दी गई।”
तकनीकी खराबी की आशंका
पुलिस और दमकल विभाग प्राथमिक जांच में इसे इंजन सेक्शन में तकनीकी खराबी या ओवरहीटिंग मान रहे हैं। हालांकि, पूरी जांच के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, यह बड़ी राहत वाली बात है।
क्रेन से सड़क किनारे हटाई गई जली हुई कार
आग पर काबू पाने के बाद हाईवे पर खड़ी जली हुई BMW जाम का कारण बन रही थी। ऐसे में पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को किनारे कराया और ट्रैफिक सुचारू कराया। घटना के बाद काफी देर तक लोग मौके पर रुककर कार की हालत का वीडियो बनाते रहे।