Site icon Hindi Dynamite News

बचपन के प्यार ने रेप का आरोप लगाकर भिजवाया जेल, बाहर आया तो चढ़ गई बलि, पढ़ें कासगंज का सनसनीखेज मामला

यह घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। कुल 19 वर्षीय युवक जिया अहमद की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिया अहमद कुछ महीनों पहले ही जेल से आया था। उसकी प्रेमिका ने रेप केस का आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया था।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बचपन के प्यार ने रेप का आरोप लगाकर भिजवाया जेल, बाहर आया तो चढ़ गई बलि, पढ़ें कासगंज का सनसनीखेज मामला

Kasganj: यह घटना शनिवार रात की है, जो सहावर थाना क्षेत्र के सोरो रोड पर हुई। जिया अहमद, जो कि तीन साल पहले पड़ोसी लड़की से प्रेम करने के कारण चर्चा में आए थे, इस बार फिर से विवाद का शिकार हो गए। जिया को हॉकी से बुरी तरह पीटा गया, फिर उसके ऊपर चाकू से कई बार वार किए गए। गंभीर हालत में खून से लथपथ जिया को प्रेमिका और उसके पिता ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां रात ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्रेमिका ने रोते हुए क्या कहा?

प्रेमिका ने रोते-रोते बताया कि किसी ने उसके पिता के फोन से जिया के बारे में जानकारी ली और उसे लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा पाया। वह और उसका पिता उसे तुरंत ई-रिक्शा में लादकर अस्पताल ले आए। उसने कहा कि उसने पैर पकड़कर मदद मांगी, जिससे जिया का इलाज हो सके। प्रेमिका ने यह भी आरोप लगाया कि उसके परिवार का जिया से कोई संबंध नहीं है और उसकी गलती की सजा उसे दी गई है।

नैनीताल की वादियों में सुकून ढूंढती दिखीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, बचपन की यादों को किया ताजा

प्रेमिका ने रेप का आरोप लगाकर जेल भिजवाया

जिया अहमद का प्रेम प्रसंग तीन साल पहले शुरू हुआ था। वह पड़ोस में रहने वाली लड़की से बचपन से ही प्रेम करता था। दोनों ने शादी का विचार भी किया, लेकिन परिवार के बीच विवाद के कारण उनकी राहें अलग हो गईं। बाद में 2024 में प्रेमिका के परिवार ने जिया पर रेप का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने जिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल में सात महीने बिताने के बाद तीन महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।

शनिवार शाम को जिया झंडा मोहल्ले में चाय पीने गया था। रात 8 बजे जब वह नाई वाली मस्जिद के पास गोंडर रोड पर था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला किया। हॉकी से पीटने के बाद उस पर चाकू से कई वार किए गए। लहूलुहान जिया को वहां से उठाकर उसके प्रेमिका और उसके पिता ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और रात 9 बजे उसकी मौत हो गई।

महराजगंज में मामूली विवाद बना जानलेवा: नाली में पेशाब करना पड़ा भारी, पड़ोसियों ने किया हमला

पुलिस का बयान

मामले की सूचना मिलते ही सहावर थाना प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि जिया की हत्या उसके प्रेमिका और उसके पिता ने ही की है, जो परिवारिक विवाद और प्रेम प्रसंग को लेकर उत्पन्न तनाव का परिणाम है।

जिया अहमद के परिजनों का आरोप

जिया के चाचा रफी अहमद ने आरोप लगाया कि जिया की हत्या उसके प्रेमिका के परिवार ने ही की है। उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद जिया और उसकी प्रेमिका के बीच बातचीत फिर शुरू हो गई थी, जिसे परिवार बर्दाश्त नहीं कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेमिका के पिता, भाई और मामा ने मिलकर जिया की हत्या की है। जिया के शरीर पर चाकू के कई निशान और हॉकी से पीटने के जख्म मिले हैं।

Exit mobile version