Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस: आठ इंस्पेक्टर्स समेत 33 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें लिस्ट

देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने रविवार की रात पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। कई थानों के थानाध्यक्ष का तबादला दूसरे थाने पर किया गया है। रुद्रपुर के चर्चित थानेदार विनोद कुमार सिंह को सदर कोतवाली की कमान मिली है। वहीं, अनिल कुमार को रुद्रपुर की जिम्मेदारी मिली है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
देवरिया एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस: आठ इंस्पेक्टर्स समेत 33 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें लिस्ट

Deoria: देवरिया एसपी (पुलिस अधीक्षक) विक्रांत वीर ने रविवार की रात को जिले में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 33 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। इसमें कई इंस्पेक्टर को थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी मिली हैं।

कई पुलिस वालों के ट्रांसफर हुए

इंस्पेक्टर (निरीक्षक) दुर्गेश कुमार सिंह को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है। दुर्गेश कुमार अभी तक थाना कोतवाली के अध्यक्ष थे। विनोद कुमार सिंह को अतिरिक्त थाना प्रभारी अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, इससे पहले वह थाना रुद्रपुर में तैनात थे। अजय कुमार पांडे को साइबर थाना भेज दिया गया है। उप निरीक्षक (दरोगा) प्रदीप कुमार पांडे को थाना भलुअनी की जिम्मेदारी दी गई। गोरखनाथ सरोज को प्रभारी निरीक्षक थाना ATH बनाया गया है। महेंद्र कुमार चतुर्वेदी को थाना अध्यक्ष लार और दिनेश कुमार मिश्रा को थाना खुखुन्दू भेजा गया।

इनको भी मिली नई जिम्मेदारी

इनके अलावा उप निरीक्षक विशाल कुमार, प्रदीप कुमार, उमेश कुमार बाजपेई, अभिषेक कुमार राय, नंद प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विपिन यादव, बलराम सिंह, राघवेंद्र सिंह, संजय कुमार पाल, सुनील कुमार पटेल, चंद्रशेखर यादव, नंदकुमार यादव, परवेज आलम, घनश्याम सिंह यादव, सत्य प्रकाश यादव और आहट कुमार यादव का भी ट्रांसफर हुआ हैं।

कई चर्चित इंस्पेक्टर्स को भी कई कमान

निरीक्षक संतोष कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर अब मीडिया सेल का प्रभारी बना दिया गया है। वहीं रणजीत सिंह भदौरिया को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था थाना गौरीबाजार भेज दिया गया है, वह भी पुलिस लाइन में थे। निरीक्षक अनिल कुमार को मदनपुर थाने से अब रुद्रपुर थाने की जिम्मेदारी मिली है।

Exit mobile version