Hero MotoSports: हीरो मोटोस्पोर्ट्स के ब्रांच डकार रैली के नौवें चरण में पांचवें स्थान पर रहे
भारतीय कंपनी हीरो मोटोस्पोर्ट्स के रॉस ब्रांच डकार रैली 2024 के नौवें चरण में मंगलवार को पांचवें स्थान पर रहने के बाद मुख्य बाइक रेस ‘रैली जीपी वर्ग’ के पोडियम (शीर्ष तीन स्थान) पर रहने की दौड़ में बने हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट