बिग बॉस 11: घर से निकलने के बाद इस इस फिल्म में नजर आएंगी हीना खान
‘बिग बॉस 11’ में नजर आ रही हीना खान ने घर के अंदर एक अहम खुलासा किया है। हीना ने टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता से कहा कि बिग बास के घर से निकलने के बाद वह इस फिल्म की शूटिंग शूरू करेंगी।