

सिंगर सोनू ठकराल के पंजाबी गाने भसूडी का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में टीवी एक्ट्रेस हीना खान का बोल्ड अवतार भी देखने को मिल रहा है। पूरी खबर.
नई दिल्ली: सुरीली आवाज के दम पर लाखों का दिल जीत चुके पॉप गायक और परफाॅर्मर सोनू ठाकुर बहुत जल्द अपने ‘भसूडी’ के साथ लोगों के बीच आने के लिए तैयार हैं।
सिंगर सोनू ठकराल के पंजाबी गाने भसूडी का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में टीवी एक्ट्रेस हीना खान का बोल्ड अवतार भी देखने को मिल रहा है। पॉप सिंगर सोनू ठुकराल के साथ उनके वीडियो एल्बम में नजर आने वाली हैं।
No related posts found.