नंदिनी गुप्ता की जुबानी सुनिये उसकी ये कहानी, जानिये रातोंरात कैसे बनी आसमान का चमकता सितारा
राजस्थान की 19 बरस की एक लड़की के लिए यह दिन उसकी जिंदगी का सबसे खास दिन था, जिसने उसके एक दशक पुराने ख्वाब को हकीकत में बदल दिया। हम बात कर रहे हैं नंदिनी गुप्ता की, जो 15 अप्रैल के दिन ‘मिस इंडिया 2023’ चुनी गईं और रातोंरात आसमान का चमकता हुआ सितारा बन गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर