माघी पूर्णिमाः धरती पर आतेे हैं देवता, सौभाग्य योग में स्नान से मिलेगी दैहिक, दैविक व भौतिक कष्टों से मुक्ति
माघी पूर्णिमा को लेकर तैयारियां पूरी, प्रयागराज व बनारस के लिए श्रद्वालुओं की बसे रवाना हो रही है। जानकार पंडितों के अनुसार इस सौभाग्य योग के संयोग में गंगा स्नान से हर मनोरथ पूरा होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए माघी पूर्णिमा का महत्व