एमएसपी मांग: दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी अवरुद्ध, किसानों से वार्ता विफल
किसानों ने सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिपली में राष्ट्रीय राजमार्ग को मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अवरुद्ध रखा। वहीं, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने कहा कि राज्य सरकार या तो मांग स्वीकार करे या किसानों को जेल भेज दे।