जानिए..उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने संविधान निर्माण में निभाई अहम भूमिका
अकसर जब भी संविधान निर्माण की बात सामने आती है तो पुरुष नेताओं के ही नाम सामने आते हैं। संविधान निर्माण में महिलाओं का नाम और योगदान कहीं छिप जाता है। लेकिन संविधान निर्माण के दौरान देश की कई प्रभावी महिलाओं से सलाह ली गई थी। डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है इन महिलाओं के बारे में..