Mumbai: डोंबिवली में खतरा बरकरार, 240 लोगों से खाली कराये गये फ्लैट, जानिये पूरा अपडेट
स्थानीय सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में दरार आने के बाद खाली कराई गईं पांच इमारतों के 240 फ्लैट के निवासियों को रहने के लिए अलग स्थान मुहैया कराए जाए और उसका किराया बिल्डर भरेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर