शर्मा अहलावत संयुक्त 13वें स्थान पर रहे, मार्सेल सिएम ने जीता खिताब
शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत हीरो इंडियन ओपन गोल्फ में संयुक्त 13वें स्थान के साथ भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि जर्मनी के मार्सेल सिएम ने हमवतन यानिक पॉल को पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया।