बिहार विधानसभा में राज्य गीत गाए जाने के दौरान बैठे रहे भाजपा विधायक, कार्रवाई की मांग
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को सत्र को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थिगित किए जाने से पहले जब राज्य गीत बजाया गया तो भाजपा के एक विधायक के अपनी सीट से खड़ा नहीं होने पर सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं ने नाराजगी जताई।