जी-20 देशों के यात्री अब यूपीआई के जरिये कर सकेंगे भुगतान
नयी दिल्ली, जी-20 देशों के यात्री अब यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि जी-20 देशों से आने वाले यात्री बेंगलुरु, मुंबई और नयी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यूपीआई से जुड़े ‘प्रीपेड भुगतान इंस्ट्रूमेंट वॉलेट’ प्राप्त कर सकते हैं और इसके जरिये भारत में पांच करोड़ से अधिक दुकानों पर इसका भुगतान में उपयोग कर सकते हैं।