

स्कैमर्स नया स्कैम लेकर आ गए हैं। अब UPI पिन डालते ही बैंक खाली हो जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली: स्कैमर्स समय-समय पर लोगों से पैसा हड़पने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं, ऐसे ही अब मार्केट में नया स्कैम आ गया है, जिसका नाम है ‘Jumped Deposit’। आइये जानते हैं ये स्कैम कैसे काम करता है।
कैसे काम करता है ये स्कैम?
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस धोखाधड़ी को अनजाम देने के लिए सबसे पहले स्कैमर्स आपके अकाउंट में एक छोटा अमाउंट 1000 से 5000 रुपये भेजेंगे। इसके साथ ही आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें ये लिखा होगा कि आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये गए हैं और साथ ही अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए लिंक भी होगा।
अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका UPI ऐप खुल जाएगा, ऐप में पैसे रिवर्स डिपॉजिट करने की रिक्वेस्ट होगी, अब जैसे ही आप उसे खोलकर अपना UPI पिन डालेंगे वैसे ही आपके अकाउंट से 5000 की जगह 50,000 रुपये तक कट जाएंगे।
स्कैम से बचने के लिए क्या करें?
इस बारे में तमिलनाडू साइबर क्राइम यूनिट ने UPI यूजर्स से अपील की है कि वह ऐसे स्कैमर्स से बचकर रहें और अगर आपके पास ऐसे पैसे ट्रांसफर किये जाएं और साथ ही लिंक भी आए तो लिंक को ओपन न करें। वहीं अगर आप गलती से लिंक पर क्लिक कर दते हैं तो UPI पिन न डालें या फिर गलत UPI पिन डाल दें। बता दें कि 30 मिनट के अंदर रिवर्स रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाती है।
मार्केट में हैं कई स्कैम्स
इसके अलावा आजकल मार्केट में और भी कई तरह के स्कैम्स चल रहे हैं, जिनमें AI की भी मदद ली जा रही है। स्कैमर्स फोन करते हैं और आपके किसी फैमली मेंबर का नाम लेकर कहते है कि उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है या फिर उनका एक्सीडेंट हो गया है। साथ ही AI की मदद से आपके फैमली मेंबर की आवाज में आपसे बात भी करवा देंगे। आप उनकी बात पर यकीन कर लेंगे और वह जो भी पैसे मांगेगे आप उन्हें भेज देंगे। ऐसा होने पर पहले अपने फैमली मेंबर से क्रॉस चेक जरूर कर लें।