अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बीच गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) के विशाल ‘प्रतिनिधि सभा चैंबर’ में अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। लगभग एक घंटे लंबे संबोधन के दौरान अमेरिकी सांसदों ने कई बार अपनी सीट से उठकर तालियां बजाईं। वहीं, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए।