IPL 2023: जानिये कौन क्रिकेटर है शुभमन गिल की प्रेरणा? कहा- कोई एक ‘सुपरहीरो’ नहीं
आगमी एनिमेटड फिल्म ‘स्पाइडर मैन : एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ में भारतीय स्पाइडर मैन के किरदार को अपनी आवाज देने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का कहना है कि जब सिनेमा के सुपरहीरो की बात आती है तो वह अपनी पसंद को लेकर स्पष्ट हैं लेकिन क्रिकेट से किसी एक को आदर्श के तौर चुनना उनके लिए मुश्किल है।