DN Exclusive: यूपी में संजीव मित्तल का बढ़ा कद, मुख्य सचिव बदले जाने के आसार
राज्य की योगी सरकार 19 मार्च को चार साल पूरे कर रही है। इसके साथ ही सूबे में चुनावी साल की शुरुआत हो जायेगी। ऐसे में प्रदेश में बेजान और ढ़ीली पड़ चुकी शीर्ष नौकरशाही को कसे जाने की कवायद अंदरखाने शुरु कर दी गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: