दिल्ली में जुटेंगे हजारों लोग, 4 जून को बनाएंगे 22 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, जानिये क्या है मामला
प्रदूषण और अन्य कारणों से पावन जल वाली नदी से गंदे पानी की नदी में बदल चुकी यमुना की तकलीफ बयां करने और प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के लक्ष्य के साथ हजारों नागरिकों का एक समूह चार जून को 22 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाएगा।