वैज्ञानिकों ने इस महान संगीतकार के वंश क्रम और मौत को लेकर उठाये सवाल, मिले ये नये संकेत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय टीम ने महान संगीतकार लुडविग वान बीथोवन के बालों के पांच गुच्छों का इस्तेमाल कर पहली बार किए गए आनुवांशिकी अध्ययन के जरिये उनका जिनोम मानचित्र तैयार किया है।