महराजगंजः धनतेरस पर बाजार हुये गुलजार..दिवाली के लिये भी जमकर खरीदारी
महराजगंज के बाजारों में धनतेरस पर खासी रौनक देखने को मिली है। बाजार बर्तनों से अटे पड़े हैं, यहं ग्राहकों का जिस तरह से खरीदारी करने के लिये हुजूम उमड़ पड़ा इससे दुकानदारों के चेहरों पर रौनक आई है। वहीं लोगों ने दिवाली के लिये भी जमकर खरीदारी की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किस तरह बाजार हुये गुलजार