प्लेन

कुशीनगर: इंटरनेशनल एयरपोर्ट को टेक्निकल टीम का झटका.. शुरू होने में देरी से चढ़ा सियारी पारा, सपा ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान
कुशीनगर: इंटरनेशनल एयरपोर्ट को टेक्निकल टीम का झटका.. शुरू होने में देरी से चढ़ा सियारी पारा, सपा ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 19 जुलाई से शुरू होना था। यहां से लोगों को कई शहरों के लिए उड़ानें मिलनी लगती लेकिन टेक्निकल कमेटी ने एयरपोर्ट को उड़ान के लिए अभी अनफिट घोषित कर दिया है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधते हुए एयरपोर्ट शुरू होने में हो रही देरी को सरकार की साजिश बताया है। प्‍लेन यहां से कब टेकऑफ करेंगे यह तो वक्‍त बताएगा लेकिन प्रदेश में इसे लेकर सत्‍ताधारी और विपक्षियों में जोरदार तरीके से ठनने वाली है। पढ़े डाइनामइट न्‍यूज की विशेष कवरेज…