Maharashtra: पेंच बाघ अभयारण्य में पक्षी सर्वेक्षण के काम में आम नागरिक भी कर रहे मदद
महाराष्ट्र के पेंच बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में पक्षी विविधता एवं उनके घनत्व का आधारभूत डेटा तैयार करने के उद्देश्य से ‘‘नागरिक विज्ञान’’ मॉडल (आमजन के सहयोग से किया जाने वाला सर्वेक्षण) के तहत एक सर्वेक्षण किया जा रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।