एसडीएम सदर के आतंक से महराजगंज में भ्रष्टाचार ने तोड़े सारे रिकार्ड, जिम्मेदार मौन
‘नीली बत्ती के नशे में चूर’ और यूपी के बदनाम पीसीएस अफसरों में शामिल महराजगंज सदर के एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद के काले कारनामों से जिले की जमकर बदनामी पूरे प्रदेश में हो रही है। लोग अब सवाल पूछने लगे हैं कि आखिर जिले के जिम्मेदार बड़े अफसर क्यों इस मनबढ़ एसडीएम की रिश्वतखोरी पर कोई कार्यवाही नही कर रहे..कहीं भ्रष्टाचार के इस खेल में जिले के जिम्मेदार अफसर भी तो नही शामिल?