बूढ़ी महिलाएं उल्लेखनीय चीजें कर रही हैं – यह धारणाएं समाप्त करने का समय
किसी महिला के लिए बूढ़ा होने का दावा करना आसान नहीं होता। वह भी तब जब कोई खुद को 40 वर्ष का महसूस करती हो, उसके लिए खुद को 70 वर्ष का मान लेना मुश्किल होता है। यही नहीं युवाओं की इतनी कद्र है कि कई बार बूढ़े होना शर्मनाक लग सकता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर