21अक्टूबर को दिल्ली हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे गोपी और रावत
राजधानी में 21 अक्टूबर को विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथनों में से एक- एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन होगा। इस मैराथन में चैम्पियन नितेंद्र सिंह रावत व गोपी अपना खिताब बचाने उतरेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..