DN Exclusive: दवा माफियाओं के हौसले बुलंद, सिसवा में फेंकी गयीं दो ट्रक नकली दवायें, 686 करोड़ के नकली दवा मामले में अफसरों की भारी लापरवाही उजागर
686 करोड़ के नकली दवा मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की भयानक नाकामी उजागर हुई है। जांच जारी होने के बावजूद दवा माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ दवा माफियाओं ने पुलिस की नाक के नीचे जांच एजेंसियों को चुनौती देते हुए दो ट्रक नकली दवायें कूड़े की भांति फिंकवा डाली ताकि ये नकली दवायें गोदामों से पकड़ी न जा सके। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: