दुर्दांत डकैत ददुआ पर बनेगी फिल्म, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश का रोल निभायेंगे शाहरुख खान
एक समय चंबल घाटी में दुर्दांत डकैत ददुआ का आतंक सिर चढ़कर बोलता था। तब परेशान सरकार ने यूपी कैडर के तेज-तर्रार आईपीएस आफिसर अमिताभ यश को चंबल को शांत करने का जिम्मा सौंपा। कैसे जांबाज एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश ने ददुआ को मार गिराया। इसी पर फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सुपरकॉप अमिताभ यश का रोल जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान निभायेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..