शिक्षक दिवस पर विशेष, इन अद्भुत गुणों ने डॉ. राधाकृष्णन को बनाया महान
भारत को ऋषि-मुनियों का देश कहा जाता है और सदियों से ही यहां गुरु-शिष्य की पंरपरा रही है। चाहे अध्यापक हो या फिर उनके छात्र इसे परंपरा को निभाते आए है। भारत में हर साल 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जाने शिक्षक दिवस का महत्व..