लखनऊ की ऐतिहासिक इमारत छतर मंजिल में खुदाई के दौरान मिली 220 साल पुरानी नाव
राजधानी लखनऊ नवाबों और गंगा-जमुना तहजीबो का शहर जो अपनी विरासत और धरोहर के लिए हमेशा जाना जाता है। आज एक बार फिर नवाबों की शान बढ़ाने वाला लखनऊ की विरासत को चार चांद लगा देने वाला दिल से देखने को मिला है। लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित छतर मंजिल में खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग को लगभग 220 साल पुरानी नवाबों की गंडोला नाव मिली है।