आगरा में रिवर क्नेक्ट ग्रुप ने यमुना आरती स्थल के आसपास शौच करने वाले लोगों को फूल मालायें पहनाई, ढोल नगाडे बजवाये, लेकिन उन पर इसका कोई असर नही हुआ। इसलिये अब ग्रुप ने एक अनूठा गुलेल अभियान शुरू किया है।