महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर मुहर, बैकफुट पर पीजी कालेज प्रशासन, होंगे छात्रसंघ चुनाव
डाइनामाइट न्यूज की खबर आखिरकार सच हुई और जवाहर लाल नेहरु पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग पर अड़े छात्रों के उग्र मिजाज के बाद कॉलेज प्रशासन के तेवर ढ़ीले पड़ गये है। प्रशासन को छात्रों की मांग पर झुकना पड़ा है और अब खबर यह है कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर निर्णय किया गया है कि चुनाव कराये जाएंगे और तारीखों का ऐलान जल्द होगा।