पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की 315 कंपनियां पहुंची, एसईसी ने मांगी और 507 कंपनियां
पश्चिम बंगाल ने पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की 822 कंपनियां मांगी थी जिनमें से 315 पहुंच गई हैं। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर यथाशीघ्र बाकी कंपनियों को भेजने का आग्रह किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।