DN Exclusive मदर्स डे स्पेशल: मां न होती तो ये दुनिया भी न होती
मई माह के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मां के लिये समर्पित दिन मदर्स डे मनाया जाता है। इसमे कोई संदेह नहीं कि हर इंसान के लिये उसके जीवन का अस्तित्व मां से ही शुरू होता है। मां की महानता औऱ ममता को लेकर हर इंसान के शब्द भले ही अलग हों, पर भाव सभी के एक जैसे होते है। डाइनामाइट न्यूज़ ने मदर्स डे के इस खास मौके पर मां को लेकर लोगों की फीलिंग समझने की कोशिश की। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..