महराजगंज लौटी MBBS की छात्रा हुश्न आरा ने सुनाई युद्धग्रस्त यूक्रेन की यह भयावह दास्तान, धमाकों के बीच कई दिन रहीं बंकरों में, जानिये कैसे हुई सकुशल घर वापसी
महराजगंज की हुश्न आरा भी उन सैकड़ों छात्रों में शामिल हैं, जो मेडिकल की पढा़ई के लिये यूक्रेन गईं थी। लेकिन रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात भयावह हो चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिये युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटी हुश्न आरा की आपबीती और वहां की दास्तान