इंडिया-नेपाल के बॉर्डर पर बसे सबसे प्रसिद्ध मन्दिर पंचमुखी शिवमंदिर इटहिया में भगवान शिव 5 मुखों के साथ दिव्य रूप में अवतरित हैं और लाखों भक्तों की मुराद पूरी करते हैं।
पूर्वी एशिया और चीन सागर के छोटे से देश ताईवान में योग्य वर और समर्थ व बलिष्ठ पुत्र की कामना करते हुए शिवलिंग की पूजा की जाती है। दीवाली की तरह प्रकाश पर्व पटाखों के साथ पूरे श्रद्धाभाव और धूमधाम के साथ मनाया जाता है।