भारत और विश्व में आज के दिन घटी वो घटनाएं जिसे हर कोई कर रहा याद
भारत और विश्व में आज के ही दिन मंगलवार 6 नवंबर को कुछ ऐसी घटनायें हुई जिसे आज हर कोई याद कर रहा है। ये कुछ ऐसे ऐतिहासिक पल रहे जो इतिहास में तब्दील होकर 21वीं सदी में छाप छोड़ गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये.. दुनिया-जहां में क्या-क्या हुआ था आद के दिन