असामान्य गर्मी से पिघली थी अंटार्कटिक में बर्फ की परतें, पढ़ें ये चौकाने वाली शोध रिपोर्ट
एक नए अध्ययन से पता चला है कि 2002 में अंटार्कटिक की ‘लार्सन बी’ बर्फीली चट्टान के ध्वस्त होने में असामान्य वायुमंडलीय और महासागरीय गर्मी ने भूमिका निभाई थी। उस घटना में रोड द्वीप के आकार का एक विशाल हिमक्षेत्र नाटकीय रूप से चट्टान से अलग हो गया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर