नोएडा में पकड़े गए आतंकी के परिवार का दिल्ली कांग्रेस में अच्छा दबदबा, जानिए कौन है जीशान
जीशान के परिवार के सदस्य अब खुलकर सामने आ रहे हैं। जीशान के एक परिजन ने बताया कि लोग उन्हें जीशान के ताऊ रियासत अली से जोड़ रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि रियासत अली ने पहले ही परिवार से धोखा करके उनकी जमीन हड़प ली थी। तभी से उनका आपसी रिश्ता टूट गया। अब न उनके घर कोई आता है, न वे किसी से मिलने जाते हैं।