महराजंगज: केवल तीन बोटा लकड़ी के लिए आपस में भिड़ गए पुलिस और वन विभाग के लोग
तीन बोटा लकड़ी को कब्जे में लेने के लिए वन विभाग और पुलिस के लोग आपस में भिड़ गए। जबकि लकड़ी की जब्ती को लेकर दोनों विभागों के बीच कोई भी खींचतान का स्पष्ट कारण नहीं दिखता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि दोनों विभाग तीन बोटा लकड़ी के लिए इतना बेताब क्यों ? डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर….