रजाई में रहकर भी ठंडे रहते हैं पैर? हो सकती है शरीर में ये कमी या बीमारी का संकेत
अगर ठंड में रजाई या कंबल में रहने के बाद भी पैर ठंडे रहते हैं, तो इसे मौसम का असर न समझें। यह खून के कमजोर बहाव, आयरन या विटामिन B12 की कमी, थायरॉइड या डायबिटीज जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है।