कानपुर में गंगा का कहर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी, 30 मोहल्लों में भरा पानी
कानपुर के शुक्लागंज इलाके में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। रविवार सुबह से हालात बिगड़ने लगे और अब तक 30 मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। सुरक्षा के लिहाज से सैकड़ों घरों की बिजली काट दी गई है और राहत कार्य के लिए नावें तैनात की गई हैं।