Railway Track: ट्रेन पटरियों के बीच क्यों बिछे होते हैं पत्थर? असली वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
ट्रेन की पटरियों के बीच और आसपास छोटे-छोटे पत्थर बिछे होते हैं। ये साधारण पत्थर नहीं होते, बल्कि इन्हें एक खास नाम दिया गया है- ‘बलास्ट’ (Ballast)। अब सवाल यह उठता है कि क्या इन पत्थरों के बिना रेलवे ट्रैक नहीं बन सकता?